दोस्तों यह बात तो हम सभी को पता है, कि Internet चलाने के लिए हमको किसी browser की जरुरत पड़ती है जैसे Google Chrome, Mozilla Firefox, Internet Explorer हो या फिर UC browser , तो जब भी हम इन्टरनेट चलाते हैं । तो ब्राउज़र हमारी सारी activities को रिकॉर्ड करता रहता है, कि हम किस वेबसाइट पर गए, किस वेबसाइट पर कितना टाइम्स स्पेंड किया, कौन सा पेज कितनी देर तक देखा ,इन्टरनेट पर किन शब्दों को सर्च किया ,तो browser इन सारी information को कंप्यूटर की Hard Drive में फाइल एक्सटेंशन ( File Extension ) .txt के रूप में save कर लेता है ,और ब्राउज़र द्वारा सेव की गई इस .txt फाइल को ही इन्टरनेट कुकीज (internet cookies)कहते हैं ।
इन्टरनेट कुकीज इन्टरनेट कुकीज (internet cookies) के प्रकार
- सेशन कुकीज ( session cookies )
- परसिस्टेंट कुकीज ( persistent cookies )
- सिक्योर कुकीज ( secure cookies )
- एचटीटीपी ओनली कुकीज ( HTTP only cookies )
0 Comments:
Post a Comment