DDoS attaack क्या होता है
DDos attack की फुल फॉर्म होती है Distributed Denial of Service attack. यह इन्टरनेट की दुनियां में किसी server या Website पर किया जाने वाला एक ऐसा Attack है जिस से किसी भी सर्वर या वेबसाइट को डाउन
कर दिया जाता है या बंद कर दिया जाता है या फिर उस वेबसाइट के यूजर के लिए वेबसाइट को unavailabe कर दिया जाता है । जिस से कोई भी user उस वेबसाइट तक नहीं पहुच पाता है और इस पूरी प्रक्रिया के पीछे सिर्फ एक ही आदमी का हाथ नहीं होता है बल्कि hackers की पूरी team होती है जो मिलकर इस DDoS attack को अंजाम देते हैं। और DDos attack करने वाली यह टीम Botnet के जरिये किसी साईट को डाउन या उस वेबसाइट के यूजर के लिए सर्विस unavailable कर देते हैं ।
0 Comments:
Post a Comment