अक्सर आपने नोटिस किया होगा की शूरवात में जब आप एक नया लैप्टॉप (new laptop) या फिर कम्प्यूटर (computer) ख़रीदते है तो शूरवत में सिस्टम बहोत फ़ास्ट (fast) चलता है स्मूथ चलता है लेकिन कुछ समय इस्तेमाल करने के बाद कम्प्यूटर हो या फिर लैप्टॉप स्लो (slow) हो ही जाता है और हैंग (hang) भी करने लगता है सोचा है आख़िर कम्प्यूटर हैंग क्यों होता है इसके पीछे क्या कारण है चलिए आज हम आपको बताएँगे ऐसे ही कुछ ज़बर्दस्त कम्प्यूटर (PC) टिप्स एंड ट्रिक्स (computer tips & tricks) जिसे आप अपने लैप्टॉप सिस्टम (laptop system) को सूपर फ़ास्ट बना सकते है, कम्प्यूटर फ़ास्ट कैसे करे (how to make Laptop fast in hindi) , और अगर कम्प्यूटर हैंग प्रॉब्लम को ठीक कैसे करे (computer hang problem solution in hindi) कम्प्यूटर हैंग प्रॉब्लम सलूशन इन हिंदी.
देखिए चाहे कम्प्यूटर हो या फिर लैप्टॉप इसके स्लो होने के पीछे कोई एक कारण नहि है बल्कि कई कारण हो सकते है जैसे कि आपके कम्प्यूटर में जो प्रॉसेसर है वो बंडिया ना हो यानी की पुराना हो या फिर हो सकता लैप्टॉप में रैम (Ram) अच्छी न हो या फिर ये भी हो सकते है की आपके अपने पीसी(PC) में सेटिंग्स अच्छे से ना की हो या फिर ऑप्टिमायज़ ना किया है चलिए सबसे पहले जानते है ये लैप्टॉप और कम्प्यूटर हैंग होने का कारण क्या है उसके बाद जानेंगे की लैप्टॉप और कम्प्यूटर फ़ास्ट (Laptop Fast) कैसे करे
लैप्टॉप या कम्प्यूटर हैंग करने के कारण (Computer Hang Problem in hindi)
रैम (Ram) का काम होना : आपने पता होगा सिस्टम में लैप्टॉप बहोत ही इम्पोर्टेंट चीज़ होता है जितने भी आप सोफ्टवरेस (software) , ऐप (App) ओपन करते हो वो सारा रैम में लोड होता है तो अगर आप कम्प्यूटर या फिर लैप्टॉप में रैम काम है तो लोड ज़्यादा होनी की वजह से भी सिस्टम हैंग (hang) या फिर लैग (lag) करने लगता है
हेवी सॉफ़्ट्वेर इंस्टॉल करना : अगर आपके कम्प्यूटर या लैप्टॉप में प्रॉसेसर अच्छा नहि है पुराना है और आप अपने सिस्टम में हेवी सॉफ़्ट्वेर इंस्टॉल (software install) कर रहे है जो आपका सिस्टम झेल नहि सकता तो सिस्टम हैंग करने लग जाता है
कम्प्यूटर में वाइरस आ जाना : सिस्टम अगर स्लो चले हैंग करे तो इस पीछे एक कारण आपके लैप्टॉप में वाइरस आने से भी हो जाता है
ओल्ड ड्राइवर इन्स्टॉल्ड : कई लोग होते है जो अपने पीसी (PC) में किसी भी तरह ड्राइवर (drivers) को अप्डेट ही नहि करते तो पुराना ड्राइवर होने से भी अक्सर सिस्टम हैंग करने लगता है
हार्ड डिस्क फुल्ल : कुछ लोग अपने सिस्टम में हार्ड डिस्क पार्टिशन नहि करते है या फिर करते भी है तो सी ड्राइव के लिए स्टॉरिज बहोत काम छोड़ते है और स्टॉरिज ख़ाली न होने से भी कम्प्यूटर हैंग (computer hang) करता है.
विंडोज़ करप्ट होजना : आपके सिस्टम में windows 8 इंस्टॉल होगा या फिर windows 10 और अपने देखा भी होगा कायी बार विंडो करप्ट (windows corrupt) भी हो जाता है जिसे कई बार लैप्टॉप हैंग (laptop hang) करने लग जाता है
Computer या Laptop Fast कैसे करे ?
स्टेप 1 : Startup Programs को डिसेबल करे
सायद आपको पता होगा जब आप विंडोज़ लैप्टॉप (windows Laptop) जो जब ऑन करते हो तो कुछ ऐसे एप्स होते है जो सिस्टम ऑन होने के साथ ही स्टार्ट हो जाते है बैक्ग्राउंड में रन करते है जो रैम का इस्तेमाल करते है और इसी वजह से आपका कम्प्यूटर स्लो ओन होता है और सिस्टम हैंग भी करने लग जाता है तो ईज़ एप्स को आप बंद कर सकते है जिसका इस्तेमाल आप बिल्कुल भी नहि करते है या फिर आपको लगता है की ज़रूर नहि है तो इसके लिए ये स्टेप्स फ़ॉलो करे
Ctrl +Alt +Delete बटन दबाए एक साथ
अब Task Manager पे क्लिक करे
Startup पे क्लिक करे
अब ऐप को सलेक्ट करे उसपे राइट क्लिक करे एप को डिसेबल करदे
स्टेप 2 : windows one drive को अनलिंक करे
अगर आप windows 10 यूज़ करते है तो आपको लैप्टॉप में ये one drive एप पहले से यानी की preinstalled होगा ये एप बेसिक्ली आपका डॉक्युमेंट्स का बैकप बनता है क्लाउड पे जिसे आप बाद में ईज़िली इस्तेमाल अगर गलती से फ़ाइल डिलीट हो जाता है आपके सिस्टम से तो , वैसे इसका इतना ज़्यादा यूज़ बहोत ही काम लोग यूज़ करते है तो आपको इसमें जो अकाउंट sync है उसे अनलिंक (Unlink) करदेना इससे सिंक ना होने से डेटा का ट्रान्स्फ़र नहि होगा और काफ़ी हद तक सिस्टम हैंग के पीछे ये भी एक कारण है तो इसे unlink करना ही बेहतर है तो इसके लिए ये स्टेप्स अपनाए
विंडोज़ में सर्च करे one drive और एप को ओपन करे
अब एप के settings पे क्लिक करे
Account पे क्लिक करे
Unlink PC पे क्लिक करे
स्टेप 3 : Animation और visual effects को डिसेबल करे
क्या आपके पता है कि आप windows computer में जो भी ऐनिमेशन देखने को मिलता है या फिर विज़ूअल इफ़ेक्ट्स हो या फिर ग्राफ़िक्स (graphics) हो इन्हें आप कम कर सकते हो या फिर बंद कर सकते है तो मान लीजिए आपने अगर जो ग्राफ़िक्स है उसे लो (low) कारदीय है तो ईज़ प्रॉसेसिंग पावर काम लगेगा एप्स लोड फ़ास्ट होंगे और कम्प्यूटर फ़ास्ट (computer fast) हो जाएगा तो आप इसे नीचे दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करके कर सकते है
Control Panel में जाए
Advanced system पे क्लिक करे
Advanced ऑप्शन में settings पे क्लिक करे
Visual effects ऑप्शन पे क्लिक करके नीचे दिए गए ऑप्शन को unselect करे
अब ok पे क्लिक करे
स्टेप 4 : Virus रिमूव करे कम्प्यूटर से
कम्प्यूटर स्लो या हैंग होने के पीछे कही न कही एक कारण है सिस्टम में वाइरस (virus) आजना अगर आपके लैप्टॉप में किसी भी तरह का वाइरस आजाता है तो इसे आपको जितनी जल्दी हो सकते है रिमूव करदेना चाहिए अब इसके लिए आप एंटीवायरस सॉफ़्ट्वेर (Antivirus Software) यूज़ करके भी वाइरस को डिलीट कर सकते है वैसे आप ये पोस्ट पढ़ के फ़्री में विंडोज़ से वाइरस निकाल सकते हो कम्प्यूटर से वाइरस कैसे हटाए
स्टेप 5 : Disk Cleanup करे
सिस्टम स्लो चले या हैंग करे तो डिस्क क्लीनप आपको बीच बीच में ज़रूर करलें चाहिए ये एक सॉफ़्ट्वेर है जो आपके सिस्टम में पहले से इंस्टॉल होता है जो Microsoft windows में आपको मिलता है ये सॉफ़्ट्वेर (software) आपके सिस्टम से फ़ालतू के चीज़ें जैसे की temp data, cache files,इत्यादि की डिलीट करदेता है जिसका इस्तेमाल आपके सिस्टम में कुछ नहि होता और ईज़ चीजों को डिलीट करदेना ही फ़ायदेमंद होता है तो इसके लिए ये स्टेप्स फ़ॉलो करे
Windows में सर्च करे disk cleapup और इसके ओपन करे
अब C Drive सलेक्ट करे और ok पे क्लिक करे
अब जो डेटा डिलीट है उन्हें सलेक्ट करे और ok पे क्लिक करे
स्टेप 6 : C Drive में स्पेस ख़ाली रखे
कई बार बहोत सारे सॉफ़्ट्वेर इंस्टॉल करने के कारण आपके सिस्टम में C Drive फुल्ल हो जाता है red color का जो की आपके पीसी (pc) के लिए बंडियाँ नहि माना जाता इशलिए c ड्राइव में स्पेस ज़्यादा से ज़्यादा ख़ाली रखने की कोसिस इससे सिस्टम फ़ास्ट होगा
स्टेप 7 : फ़ालतू के Softwares को डिलीट करदे
आपके कम्प्यूटर में बहोत सारे ऐसे सॉफ़्ट्वेर होंगे जिनका इस्तेमाल आप बिल्कुल नहि करते है जो एक तरीक़े से useless है तो उन सॉफ़्ट्वेर को डिलीट करना ही बेहतर है एंड हाँ कायी ज़्यादा सॉफ़्ट्वेर इंस्टॉल करने से भी सिस्टम हैंग करने लगता है तो डिलीट करके आप अपने लैप्टॉप फ़ास्ट (laptop fast) कर सकते है
स्टेप 8 : Computer Reset करे
देखिए अगर ऊपर दिए गए स्टेप टिप्स फ़ॉलो करके कुछ दिन इस्तेमाल करे लेकिन फिर भी अगर सिस्टम हैंग (system hang) करता है तो एक ही तरीक़ा बचता है या तो आप एक नया विंडो इंस्टॉल (window install) करले या फिर अपने computer को रीसेट (reset) करले रीसेट करने से डेटा डिलीट हो जाता है आपके डेस्क्टाप से या फिर जैसे जैसे पहले आपका सिस्टम आता है एक दम न्यू वैसे ही हो जाएगा जिसे सिस्टम में लैग (lag) , हैंग (hang) , इशू (issue) यानी प्रॉब्लम सब कुछ एकदम सही हो जाएगा आपको लगेगा की आपने एक न्यू पीसी लिया है तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करे
सर्च करे settings उसपे क्लिक करे
अब system पे क्लिक करे
Updates & security पे क्लिक करे
Recovery पे क्लिक करे
Reset this pc में get started पे क्लिक करे
Sanu Kumar
0 Comments:
Post a Comment