TikTok Banned In India: गूगल (Google) ने भारत में बेहद लोकप्रिय वीडियो ऐप्प टिकटॉक को ब्लॉक (TikTok Ban) कर दिया है. यानी अब गूगल के प्ले स्टोर ऐप्प (Google Play Store) से टिकटॉक वीडियो ऐप्प को डाउनलोड (TikTok download) नहीं किया जा सकता है.
गूगल (Google) ने भारत में बेहद लोकप्रिय वीडियो ऐप्प टिकटॉक (TikTok) को ब्लॉक (TikTok Ban) कर दिया है. यानी अब गूगल के प्ले स्टोर ऐप्प (Google Play Store) से टिकटॉक वीडियो ऐप्प को डाउनलोड (TikTok download) नहीं किया जा सकता है. मद्रास हाईकोर्ट (Madras HighCourt) ने 3 अप्रैल को केंद्र से टिकटॉक पर बैन लगाने को कहा था. साथ ही कोर्ट ने कहा था कि टिकटॉक (TikTok App) ऐप्प पॉर्नोग्राफी को बढ़ावा देता है और बच्चों को यौन हिंसक बना रहा है. बता दें कि टिकटॉक (TikTok) पर अश्लील सामग्री परोसने का आरोप है. न्यूज ऐप के एक सर्वेक्षण के अनुसार देश के 80 प्रतिशत युवा विवादित चीनी वीडियो ऐप्प टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में हैं. लोगों का मानना है कि इससे अश्लीलता बढ़ रही है.
0 Comments:
Post a Comment